Thursday 27 September 2012

सहवाग के टी-20 में खेलने पर मतभेद

 Hindi News - टी-20 में सुपर-8 की चुनौती को लेकर भारतीय टीम परेशान है। टीम के सबसे धुआंधार सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के फिटनेस को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच मतभेद है। वीरेंद्र सहवाग की फिटनेस पर सस्पेंस लगातार बना हुआ है। वीरू भी अपने फिटनेस और चयन को लेकर बुझे-बुझे दिख रहे हैं।र्व भारतीय कप्तान और मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर का कहना है कि भारत हमेशा चार गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति पर चल रहा है। उनका कहना कि टी 20 में पांच गेंदबाज और छह बल्लेबाजों की प्रारूप सही होता है। वेंगसरकर ने कहा कि भारत को फिट और योग्य खिलाडि़यों के साथ खेलना चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर का मानना है कि सहवाग को मौका देना चाहिए। सहवाग विस्फोटक खिलाड़ी है जो समय के अनुसार अच्छा हिट कर सकते हैं। वाडेकर ने कहा कि मुझे यकीन है कि धौनी सहवाग पर कोई भी निर्णय लेने से पहले बात करेंगे। पूर्व तेज गेंदबाज मदनलाल का कहना है कि मैं जानता हूं कि बल्लेबाज क्रम में सहवाग को ड्रॉप करना कितना मुश्किल होगा। युवराज सिंह को अभी पूरी तरह से फार्म में नहीं देखा गया है। उन्होंने कहा कि वीरू को मैच में लेना या नहीं लेना है इस पर अंतिम फैसला होगा।
वीरेंद्र सहवाग ने अंगूठे की चोट के बाद बुधवार को नेट पर लगभग आधे घंटे तक जमकर अभ्यास किया। सहवाग ने मंगलवार को तीन घंटे तक चले नेट अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी नहीं की थी। जिसके बाद से उनकी चोट को गंभीर माना जाने लगा था। पहले उन्होंने स्पिनरों का सामना किया। पीयूष चावला पर लंबे-लंबे शॉट लगा रहे सहवाग को देख कर कभी नहीं लगा कि उन्हें कोई परेशानी है। सहवाग के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी जमकर अभ्यास किया। भारत को सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। भारतीय बल्लेबाज जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉर्ट पिच गेंदों पर उनकी परीक्षा जरूर लेंगे। इससे निबटने की उन्होंने जमकर तैयारी की। गंभीर, रैना से लेकर सभी बल्लेबाजों ने अभ्यास के दौरान खूब शॉर्ट पिच गेंदें खेली और उनका बखूबी सामना भी किया। टीम इंडिया चौथे टी-20 विश्व कप के 10वें मुकाबले में इंग्लैंड को 90 रनों के बड़े अंतर से हराकर शीर्ष स्थान पर कायम रखने में सफल रही।

source- http://www.jagran.com/cricket/t20-worldcup-2012-headlines-should-sehwag-be-in-xi-experts-divided-17309.html

No comments:

Post a Comment

Followers

Blog Archive