विकास गौड़ा
विकास के अलावा ईरान के ई हदादी ने 65.19 मीटर दूर फेंककर क्वालीफाई कर लिया है। इस ओलंपिक से पूर्व भारत के सिर्फ छह एथलीट ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सके थे। चक्का फेंक में 65 मीटर से दूर चक्का फेंकने वाले खिलाड़ी को फाइनल में जगह मिल जाएगी।
एथलेटिक्स के किसी भी मुकाबले में फाइनल में पहुंचने वाली पुनिया भारत की छठवीं एथलीट हैं। इससे पूर्व मिल्खा सिंह, पीटी उषा, एस श्रीराम, गुरबचन सिंह रंधावा और अंजू बॉबी जॉर्ज फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं।
Source- http://www.jagran.com/olympics2012/headlines-olympics-2012-vikas-gowad-qualified-for-final-in-discus-throw-9542685.html

No comments:
Post a Comment